इंद्र योग से रातों-रात बदल जाएगी इन छह राशियों की किस्मत, घर का क्लेश और संकट होगा दूर

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 08:12 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 08:12 PM IST

Luck Of These Six Zodiac Signs Will Change Earn Bumper Money On Indra Yog

नई दिल्ली : इंद्र योग को शुभ योग माना जाता है। यह तब बनता है जब किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा से तीसरे स्थान पर मंगल हो और सातवें भाव पर शनि विराजमान हो। (Luck Of These Six Zodiac Signs Will Change Earn Bumper Money On Indra Yog) वहीं शनि से सातवें भाव में शुक्र मौजूद हो और शुक्र से सातवें भाव में गुरु हो।

01 कन्या राशि

आज हेल्थ में चैलेंजेस आएंगे , थकावट महसूस करेंगे। हेल्दी रूटीन फॉलो करने से बेहतर महसूस करेंगे। ऑफिस में अपनी अप्रोच सकारात्मक रखें, व्यर्थ का तनाव ना लें। पर्सनल लाइफ में नज़र दोष से बचने की आवश्यकता है। सॉल्ट वाटर बाथ से प्रोटेक्शन मिलेगी।

02 मेष राशि

आज सेहत अच्छी रहेगी, कॉन्फिडेंस लेवल पर वर्क करने की अवश्यकता है। आज आप काफी एनर्जेटिक फील करेंगे। चैरिटी करने से किस्मत चमकेगी। परिवार में खुशियां आएंगी, पिताजी या पिता समान किसी व्यक्ति का आशिर्वाद प्राप्त होगा।

03 कुंभ राशि

आज अपनी बोन हेल्थ का ध्यान रखें, डॉक्टर का ट्रीटमेंट अधूरा ना छोड़ें। वर्कलाइफ में सुधार आएगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से नए निर्णय लाभ देंगे। पर्सनल लाइफ में किसी महिला के ज़रिए गुड न्यूज़ मिलेगी, जो महिलाएं कंसीव करना चाहती हैं उन्हें जल्द ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।

वृंदावन में पुरानी इमारत का छज्जा गिरा, 4 लोगों की हुई की मौत

04 वृश्चिक राशि

आज आपकी डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग रहेगी, अपोज़िट जेंडर के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे। डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी। आज इन्वेस्टमेंट से बचें। कोई बड़ा खर्चा आज ना करें। परिवार में आपको एक अहम भूमिका निभानी होगी, तैयार रहें। शिव जी की आराधना से किस्मत चमकेगी।

05 कर्क राशि

आज स्वास्थ्य में सुधार आएगा, फ्यूचर प्लानिंग में मन लगेगा। यात्रा करने से लाभ मिलेगा। वर्कप्लेस पर अपने जूनियर्स से अच्छे संबंध बनाए रखें, नहीं तो बाद में मुश्किल आ सकती है। इंपॉर्टेंट मैटर्स को इग्नोर ना करें। पर्सनल लाइफ में थोड़े और एफर्ट्स देने की आवश्यकता है।

06 तुला राशि

आज हेल्थ अच्छी रहेगी, काफी एनर्जेटिक फील करेंगे, डिवाइन ब्लेसिंग्स की मदद से बहुत से अधूरे कार्य पूरे होंगे। अपने लक्ष्य तक तेज़ी से बढ़ेंगे। जल्द ही कोई अनएक्सपेक्टेड धन लाभ होगा, सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे। (Luck Of These Six Zodiac Signs Will Change Earn Bumper Money On Indra Yog) परिवार में किसी की तबियत बिगड़ी हुई हो तो विशेष ध्यान रखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें