बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, 500 साल बाद बनने जा रहा है खास राजयोग, बिजनेस और नौकरी में मिलेगी सफलता

बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, बनने जा रहा है खास राजयोग! luck of these zodiac sign will change and money rain with Kedar Yoga

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 06:43 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 06:43 PM IST

Luck of these 3 zodiac sign will change

नई दिल्ली। Kedar Yoga ज्योतिष के अनुसार, 23 अप्रैल 2023 को केदार योग का निर्माण हो रहा है। इस साल 500 साल बाद शुभ योग बन रहा है। केदार योग का निर्माण तब होता है जब जन्म कुंडली के 4 भावों में 7 ग्रह मौजूद होते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कई राजयोग एक साथ बनता है तो इसका प्रभाव सभी राशियों के ऊपर अवश्य ही पड़ता है, ऐसे में यह योग करीब 500 सालों बाद बनने जा रहा है, जिसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा।

Read More: मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों का हाल 

Kedar Yoga मिथुन राशि : जातकों के लिए राजयोग शुभ साबित हो सकता है। भाग्य का साथ, सफलता और आय में वृद्धि के योग है। घर में धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। काम संबंधित यात्रा कर सकते हैं। छात्रों के लिए भी अनुकूल समय रहने वाला है। इस समय आपके कुछ फिजूल खर्चे बढ़ सकते हैं।जो लोग बेरोजगार है उनको नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। कोइ नई जिम्मेदारी आपको मिलने से आपके ख्याति और रुतबा बढ़ेगा।

Read More: बहन के साथ युवक ने किया ऐसा काम, थम गई युवती की सांस 

Kedar Yoga मकर राशि- आत्मविश्वास तो बहुत रहेगा, परन्तु क्रोध के अतिरेक से बचें। कारोबार में वृद्धि होगी। किसी मित्र का सहयोग भी मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सन्तान के स्वास्थ्‍य में सुधार होगा। मानसिक शान्ति रहेगी। शिक्षा में व्यवधान आ सकते हैं। स्वभाव में जिद्दीपन रहेगा।

these zodiac signs will earn money and become rich

Read More: DU Assistant Professor Vacancy 2023: Assistant Professor के पद पर निकली बंपर भर्ती, 28 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

धनु राशि : राजयोग शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है। आय में वृद्धि , नौकरी करियर में सफलता और शिक्षा में उन्नति होने के आसार है। जीवनसाथी से संबध मजबूत होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी जीत मिलेगी। शुत्र परास्त्र होंगे और निवेश से लाभ होगा। बैंकिंग, फाइनेंस, शेयर मार्केट, इंवेस्टमेंट आदि से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक