Sankashti Chaturthi Vrat 2024
Sankashti Chaturthi Vrat 2024: 22 जुलाई से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। शिवालयों में शिव भक्तों का जमावड़ा लग रहा है। दूर दूर से भोले बाबा के भक्त प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सावन संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है। कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय लोगों को कष्टों से छुटकारा दिलाते हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत 24 जुलाई की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन, यानी 25 जुलाई की सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदया तिथि के मुताबिक, सावन की पहली गणेश संकष्टी चतुर्थी 24 जुलाई, दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
सावन संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि
सावन संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय
सुख-शांति के लिए उपाय
अगर आपके जीवन में धन, दौलत सुख-शांति और ऐश्वर्य की कमी है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करें।
धन प्राप्ति के लिए उपाय
लाख कोशिशों के बाद भी अगर आप धन की बचत नहीं कर पा रहे हैं या फिर धन की कमी को दूर करना चाह रहे हैं तो संकष्टी चतुर्थी के दिन घर के मुख्य द्वार पर काले रंग के कपड़े में आक की जड़ को बांधकर लटका दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं।
काम में आ रही बाधा दूर करने के उपाय
अगर आपके बनते हुए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो इस जिन आप भगवान गणेश को 11 दूर्वा की गांठ अर्पित करें। साथ ही गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें।
ग्रह दोष के लिए उपाय
ग्रह दोष या राहु-केतु जनित दोष शांत करने और हर कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए सावन की विनायक संकष्टी चतुर्थी के दिन ॐ दुर्मुखाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
शिक्षा में आ रही बाधा दूर करने के उपाय
अगर आपका भी पढ़ाई करने में मन नहीं लगता और पढ़ा हुआ दिमाग में ज्यादा समय तक नहीं रहता तो संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत जरूर रखें और गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें।