#SarkarOnIBC24 : जम्मू-कश्मीर से Article 370 हटने के 5 साल पूरे, BJP ने फायदे गिनाकर फैसले को सराहा, विपक्ष का तंज

5 Years of Article 370 : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटे आज 5 साल पूरे हो गए। उस दिन को आज भी याद किया जा रहा है। जब देश के लोगों की भावना

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 11:22 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 11:22 PM IST

नई दिल्ली : 5 Years of Article 370 : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटे आज 5 साल पूरे हो गए। उस दिन को आज भी याद किया जा रहा है। जब देश के लोगों की भावना का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक झटके में कश्मीर से धारा 370 हटा दी थी। दूसरी ओर 5 साल बाद एक बहस भी शुरू हो गई है कि, क्या जम्मू-कश्मीर ने वो लक्ष्य हासिल कर लिए गए जिन्हें धारा 370 को हटाने के लिए मोदी सरकार ने जरूरी बताया था।

यह भी पढ़ें : खून से सने किसके हाथ..किसानों को किसका साथ?, क्या किसानों के मुद्दे पर CONG को खामोश कर पाए हैं शिवराज ? 

5 Years of Article 370 : एक समय कहा जाता था कि जम्मू-कश्मीर से अगर धारा 370 को हटाया गया तो कश्मीर घाटी में खून की नदियां बह जाएंगी। 5 अगस्त 2019 को वो दिन है जब मोदी सरकार ने बड़ी समझदार और सूझबुझ से भारतीय संविधान पर लगे इस दाग को धो दिया। जम्मू-कश्मीर से ना केवल धारा 370 को हटाया गया बल्कि इस दौरान खून का एक कतरा भी नहीं बहा। दूसरी ओर पाकिस्तान भी इस फैसले से हक्का-बक्का रह गया। इस घटना को पूरे 5 साल बीत चुके हैं।जिससे ये बहस तेज हो गई है कि धारा 370 हटाने का क्या हासिल रहा। सरकार के दावों की बात करें तो धारा 370 हटने से। कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी और अलगाववाद की घटनाओं में कमी आई है। फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है तो पर्यटन उद्योग भी फल फूल रहा है। G20 समिट का आयोजन कर सरकार ने कश्मीर को लेकर दुनिया को बड़ा मैसेज दिया।

ये तो हुई सरकारी दावों की बात अब विपक्ष के उन तर्कों की भी बात कर लेते हैं जिनके आधार पर कहा जा रहा है कि धारा 370 हटाने से कश्मीर को ज्यादा कुछ खास हासिल नहीं हुआ। कश्मीर से विस्थापित हजारों कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी नहीं हो पाई.. कश्मीर में बेरोजगारी की दर 2005 में 21% थी तो अब बढ़कर 35% हो चुकी है। आतंकी घटनाएं कम हुई हैं लेकिन जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कब होंगे ये अभी साफ नहीं है। केंद्र सरकार का दावा था कि धारा 370 हटाने से कश्मीर में भारी निवेश होगा लेकिन अभी तक किसी बड़ी कंपनी ने निवेश नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: उनकी लाठी, इनके फूल.. सनातन का सियासी पुल! क्या फूल बरसाकर भगवा ध्वज अपमान की दिलाई जा रही याद 

5 Years of Article 370 : धारा 370 हटाने के इन्हीं दावों को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने है। कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। हमारा पड़ोसी पाकिस्तान इसी धारा 370 की आड़ लेकर कश्मीर पर दावा करता था। धारा 370 हटाने से उसकी बोलती बंद है। आशा की जानी चाहिए कि धारा 370 हटने के बाद जिन क्षेत्रों में कमी रही वहां सरकार ध्यान देगी और धरती की जन्नत कहा जाने वाला कश्मीर हकीकत में स्वर्ग बन पाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp