PM Kusum Scheme: नई दिल्ली। मोदी सरकार ने किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Scheme) के तहत सोलर पंप लगवाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर कम खर्चे में बेहतर फसल उगा सकें। इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाने में सरकार की ओर से मदद मिलती है। इस योजना के जरिए किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 90 फीसदी तक सब्सिडी (Solar Pump Yojana Subsidy) दी जाती हैं। इस योजना से करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचा है।
दरअसल, इस सरकारी योजना (Govt Schemes) से किसानों को अपनी आय बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। दरअसल, किसान खेतों (Agriculture) में पानी देने के लिए बिजली की ट्यूबवेल का उपयोग करते हैं। बता दें कि बंजर भूमि को भी उपयोग में लाया जा सकेगा, योजना के तहत किसान कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
PM Kusum Scheme: इस योजना की शुरुआत साल 2019 में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 30% राज्य सरकार की तरफ से 30% और अन्य वित्तीय संस्थानों की तरफ से 30% की सब्सिडी दी जाती है। सिर्फ 10% ही इसमें किसानों को देना होता है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि किसानों का बिजली और डीजल का खर्च नहीं होता है और बिजली के ऊपर निर्भरता भी कम होती है। इससे खेती की लागत काफी हद तक कम होती है।
आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर जाकर इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, आपको आधार कार्ड, खसरा सहित भूमि दस्तावेज, एक घोषणा पत्र, बैंक खाता डिटेल आदि जैसी आवश्यक जानकारी देनी होगी।
सोलर पंप का उपयोग सिर्फ खेती और सिंचाई में ही नहीं बल्कि बिजली उत्पादन में भी किया जा सकता है। इस योजना के जरिए बिजली या डीजल से चलने वाले सिंचाई पंप को सोलर एनर्जी से चलने वाले पंप में बदला जा सकता है। इसके बाद जो भी बिजली बचती है उसे वितरण कंपनियों को बेचा जा सकता है। यह किसानों के लिए अच्छी आय का जरिया है।
PM Kusum Yojana, PM Kusum Scheme, govt scheme pm kusum yojana, how to apply pm kusum yojana, pm kusum yojana benefits, pm kusum yojana subsidy, free solar pump under pm kusum scheme