Anupama 1 July 2025 Written Update: शाह हाउस में आने वाला है भूचाल… भारती के इलाज के लिए पैसे जुटाएंगे अनुपमा और जसप्रीत

Anupama 1 July 2025 Written Update: शाह हाउस में आने वाला है भूचाल... भारती के इलाज के लिए पैसे जुटाएंगे अनुपमा और जसप्रीत

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 08:11 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 08:13 AM IST

Anupama 1 July 2025 Written Update| Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • भारती के इलाज के लिए पैसे जुटाएंगे अनुपमा और जसप्रीत
  • मोटी बा को गौतम का साथ देता देख चौक जाएगा प्रेम
  • डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे अनुपमा और राही

Anupama 1 July 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा टीआरपी में नंबर 1 से खिसकर दूसरे मंबर पर आ गई है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, भारती अपने पैर हिला नहीं पा रही होगी। डॉक्टर उन्हें बताएगा कि, उसके हड्डी में गहरी चोट है, जो सिर्फ सर्जरी से ही ठीक हो सकती है। अब जल्दी से पैसे का इंतजाम करना जरूरी है। ये सुनकर भारती और अनुपमा फिर परेशान हो जाएंगे।

READ MORE: LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत 

पैसे का इंतजाम करने में जुटेगी अनुपमा

कोठारी निवास में राही और परी, अंश और प्रार्थना के रिश्ते को लेकर बात करेंगे। राही को लगता है इससे दोनों परिवारों में फिर से झगड़े हो सकते हैं। परी उसे डांस पर ध्यान देने को कहेगी। राही बताएगी कि उसे डांस कॉम्पिटिशन के लिए टीम चाहिए, लेकिन उसके पास अभी एक भी लोग नहीं हैं । तभी राही को एक कॉल आएगी और परी कहेगी कि उसे जल्द ही एडमिशन मिल जाएगा। अनुपमा भगवान से प्रार्थना करेगी कि पैसे का इंतजाम कैसे करे। फिर वह डांस कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए राजी होगी ताकि पैसे जुटा सके।

मोटी बा को गौतम का साथ देता देख चौक जाएगा प्रेम

इधर, प्रेम, अनिल को बताएगा कि ऑफिस में ऑडिट है। मोटी बा, गौतम के मेहनत की तारीफ करेगी। अनिल को शक होगा कि मौटी बा को गौतम के बारे में इतना कैसे पता है। प्रेम कहेगा कि अगर गौतम के परिवार ने इंवेस्ट नहीं किया होता, तो और भी लोग थे। राही प्रेम से उसका लंच बॉक्स ले जाने को कहेगी। इसी बीच मोटी बा उसे डांस करने पर ताना मारेगी। माही को शॉपिंग पर जाना होगा, लेकिन वह राही की मदद नहीं लेना चाहती। मोटी बा को राही का साथ देते देख, माही और ख्याति को चौंक जाएंगे।

READ MORE: IRCTC Ticket Price Hike: रेल यात्रियों को बड़ा झटका.. आज से महंगा हो गया किराया, AC से लेकर स्लीपर क्लास तक देने होंगे इतने रुपये 

अनुपमा और जसप्रीत को होगी भारती की चिंता

आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा और जसप्रीत को भारती के इलाज के लिए पैसे की चिंता होगी। पाखी बताएगी कि बाबूजी को अनुपमा के बारे में सब पता है, लेकिन वो किसी को कुछ बताने से मना कर रहे हैं।इधर, लीला, प्रार्थना से झगड़ा करने लगेगी। इधऱ, अनुपमा और जसप्रीत भारती को घर ले आते हैं। सब मिलकर उसका मन रखने की कोशिश करेंगे, लेकिन भारती खुद को हेल्पलेस फील करेगी और सबको सिंपैथी दिखाने से मना करेगी।

Anupama 1 July 2025 Written Update: डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे अनुपमा और राही

राही डांस की प्रैक्टिस करने लगेगी और उसे आखिरकार दो नए एडमिशन मिल जाएंगे। अनुपमा, जसप्रीत से कहेगी कि वो भी डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले, जिससे पैसे जुटाए जा सकें। जसप्रीत घबरा जाएगी, लेकिन अनुपमा उसे हिम्मत देगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा।  प्रीकैप में आप देखेंगे कि, जसप्रीत अनुपमा से पूछेगी कि क्या मनोहर ने मदद से मना कर दिया? अनुपमा परेशान नजर आएगी, लेकिन जसप्रीत उसे हिम्मत देती है। चॉल के पुरुष अपनी पत्नियों को अनुपमा के साथ डांस करने से रोकेंगे। इधर राही भी परेशान होगी, तभी प्रेम उसे सहारा देगा, लेकिन ख्याति उसकी एंट्री रद्द रोक देगी।