Anupama Written Update 20 May 2025/Image Credit: hotstar
Anupama Written Update 20 May 2025: आज के एपिसोड की शुरुआत राघव और अनुपमा की बातचीत से होगी। अनुपमा पूछेगी कि क्या राघव कुछ कहना चाहता है, लेकिन राघव कहेगा कि उसके दिल में कुछ नहीं है और वह कुछ शेयर नहीं करना चाहता। अनुपमा को लगेगा कि राघव कोठारियों की बात करना चाहता है, लेकिन राघव मना कर देगा और कहेगा कि उसे अनुपमा पर भरोसा है। उधर, माही और आर्यन अपनी शादी को लेकर बातें करेंगे। माही कहेगी कि वह अच्छी पत्नी और अनुपमा की प्यारी बेटी बनेगी। तभी राही उनकी बातें बीच में काट देगी और उन्हें थोड़ी मर्यादा रखने का सलाह देगी।
Anupama Written Update 20 May 2025
शादी की तैयारियों में लगा कोठारी परिवार
अनुपमा, राघव से किंजल के साथ बैठकर नए कॉन्ट्रैक्ट के मेन्यू पर काम करने को कहेगी। इसी दौरान प्रेम आएगा और मोटीबा की तरफ से माफी मांगेगा। राघव जान जाएगा कि मोटीबा ने अनुपमा को कुछ कहा है। प्रेम भी राघव से माफ़ी मांगेगा, जिससे राघव काफी प्रभावित होगा। वो कहेगा कि प्रेम, राही के लिए परफेक्ट है। आगे आप देखेंगे कोठारी परिवार शादी की तैयारियों में लगा है। बादशाह और राजा, आर्यन के कपड़ों को लेकर मज़ाक उठाएंगे। पराग मोटीबा को समझाएगा कि अनुपमा अब सिर्फ गेस्ट नहीं, फैमिली है। मोटीबा को पछतावा होगाहै और वो शादी के लिए मेहमानों की लिस्ट पर बात करेगी।
राघव और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाएगा गौतम
गौतम, राघव और अनुपमा के रिश्ते पर सवाल उठाएगा, लेकिन पराग उसे खुद के रिश्ते पर ध्यान देने को कहेगा। इधर, राही राघव से कहेगी कि वह शादी के फंक्शन से दूर रहे। उसे सपना आता है जिसमें राघव कहता है कि वह अनुपमा का साथ कभी नहीं छोड़ेगा। राही नींद से जाग जाएगी है और ठान लेगी कि वह राघव पर नजर रखेगी। आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा, माही को तैयार करेगी और कहेगी कि वह राही के साथ मिलकर कोठारियों का ध्यान रखे। माही अनुमां से कहेगी कि उसे काव्या की कमी महसूस नहीं होगी, क्योंकि अनुपमा ही उसके लिए सबकुछ है। इशानी और परी अनुपमा को फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए कहेंगे।
Anupama Written Update 20 May 2025: प्रेम को सबके सामने रोमांटिक होने का चैलेंज देगी राही
इधर, राही, प्रेम को सबके सामने रोमांटिक होने का चैलेंज करेगी, तभी प्रेम उसे सबके सामने किस कर लेगा। आगे आप देखेंगे कि, ख्याति आर्यन की शादी के बारे में सोचकर परेशान हो रही होगी, तभी राही उसे संभालते हुए कहेगी कि वह रोना बंद करे और आर्यन को तैयार करने में उसकी मदद करे। बाद में, कोठारी शाह का स्वागत करेंगे। राही कहेगी कि अनुपमा बहुत खूबसूरत लग रही है। वहीं, प्रेम भी कहेगा कि अनुपमा और राही दोनों ही बहुत अच्छी लग रही हैं। यहीं आज रा एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा गौतम से अपने बच्चों से दूर रहने के लिए कहेगी। इधर, शाह के घर में आग लग जाएगी। राघव अनुपमा को बताएगा कि सब कुछ जल गया है। ये सुनकर अनुपमा टूटकर बिखर जाएगी।