क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीक्वल का इंतजार आखिरकार खत्म,
तुलसी के किरदार में नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री नेता स्मृति ईरानी,
शूटिंग स्थल पर Z+ सिक्योरिटी तैनात की गई है,
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: टीवी इतिहास के सबसे आइकॉनिक शोज़ में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीक्वल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। इस चर्चित सीरियल के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सबसे बड़ी खबर ये है कि एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आएंगी पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: सूत्रों के अनुसार स्मृति ईरानी ने मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के फिल्म सिटी में सेट पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। शो की लोकप्रियता और स्मृति ईरानी की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए शूटिंग स्थल पर Z+ सिक्योरिटी तैनात की गई है। यह देश की सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक मानी जाती है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: सेट पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री सघन जांच के बाद ही हो रही है। सुरक्षा के चलते सेट पर मोबाइल फोन ले जाना भी सख्त मना है जिससे कोई भी जानकारी या तस्वीर लीक न हो सके। सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ चुनिंदा लोगों के फोन सुरक्षा कारणों से निगरानी में भी रखे जा सकते हैं।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: टीवी पर वापसी करने वाली स्मृति ईरानी अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रमों के बावजूद इस शो के लिए रोज़ाना करीब 6 घंटे शूटिंग में दे रही हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका यह पुनर्मिलन, दर्शकों के लिए एक खास तोहफे की तरह है।