YRKKH Written Update 20 May 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शुरू हुआ नया सफर.. अरमान से दूर हुई अभिरा, किसी और को ‘मां’ मान रही पूकी 

YRKKH Written Update 20 May 2025: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शुरू हुआ नया सफर.. अरमान से दूर हुई अभिरा, किसी और को 'मां' मान रही पूकी 

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 10:46 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 10:46 AM IST

YRKKH Written Update 20 May 2025/Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अरमान के लिए व्रत रखेगी विद्या 
  • कावेरी और विद्या के बीच होगी बहस
  • अभिरा को आएगी पूकी की याद

YRKKH Written Update 20 May 2025: आज के एपिसोड में, आप देखेंकि, अभिरा एक केक बनाएगी और उसे छिपा देगी। वह खुद से कहेगी कि इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए। अगले दिन विद्या प्रेशर कुकर की सीटी ढूंढ रही होगी, तभी अभिरा जल्दी से केक छिपा देगी। विद्या देखेगी कि अभिरा अंडर-आई क्रीम लगा रही है। अभिरा कहती है कि उसने ये क्रीम डिस्काउंट में खरीदी है। तभी विद्या कहेगी कि ये क्रीम काम नहीं करेगी क्योंकि अभिरा ने खुद को अंधेरे में फंसा लिया है। इस बीच, कावेरी विद्या से उसकी पानी की बाल्टी छूने के लिए कहेगी। इस बात पर दोनों में बहस हो जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 20 May 2025

Read More: Anupama Written Update 20 May 2025: राघव पर फिर फूटेगा राही का गुस्सा, अनुपमा पर गंदे इल्जाम लगाएगा गौतम, आज के एपिसोड में फिर होगा धमाका 

अरमान के लिए व्रत रखेगी विद्या 

अभिरा सोचती है कि वो झगड़ा नहीं चाहती, इसलिए वह खुद कावेरी के लिए पानी लाने जाएगी। घर लौटने पर, विद्या भगवान से अरमान के लिए प्रार्थना करेगी और उसके लिए व्रत रखेगी। वह भगवान से कहेगी कि अगर अरमान वापस नहीं भी आए, तो कम से कम वह जहां भी है, खुश रहे। जब अभिरा और कावेरी लौटेंगे, तो दरवाजा बंद होगा। अंदर, विद्या अरमान की तस्वीर छिपा रही होगी। कावेरी और अभिरा को पता चलता है कि विद्या अरमान के लिए व्रत रख रही है। अभिरा को अरमान की फोटो देखकर फिर झटका लगेगा।

कावेरी और विद्या के बीच होगी बहस

कावेरी सबको चेतावनी देगी है कि अरमान की बात ना करें। विद्या कहेगी कि वो आगे नहीं बढ़ सकती क्योंकि अरमान उसका बेटा है। कावेरी उसे याद दिलाएगी कि, अरमान ने 7 साल पहले सबको छोड़ दिया और अब तक कोई खबर नहीं दी। फिर विद्या कहेगी कि अभिरा भी आगे नहीं बढ़ी है — वो अब भी पूकी का बर्थडे मनाती है, केक बनाती है और उसके लिए गिफ्ट भी खरीदती है। वह कहेगी कि अभिरा रात को सो नहीं पाती, इसलिए क्रीम लगाती है। इसके बाद कावेरी कहेगी कि विद्या और अभिरा दोनों ही अपने अतीत में अटकी हुई हैं। विद्या कहेगी कि मासा भी अपनों को याद करती है, लेकिन दिखाती नहीं है।

Read More: Heri Pheri 3: ‘हेरी फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे ‘बाबू राव’, एक्टर ने लिया फिल्म से बाहर होने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह

YRKKH Written Update 20 May 2025: अभिरा को आएगी पूकी की याद

आज के एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि, अभिरा पूकी को याद करते हुए और सोचेगी कि वह उससे दोबारा कब मिलेगी। तभी माउंट आबू का सीन दिखाया जाएगा, जिसमें पूकी और उसके दादाजी छाते बेचने पार्क जाएंगे। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अभिरा सोचेगी कि किस्मत ने उसे पूकी से क्यों दूर कर दिया। इधर, अरमान पूकी का बर्थडे मना रहा होगा तो वहीं, पूकी किसी को “माँ” कहेगी।