मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया

मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 06:24 PM IST

भोपाल, 15 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की, जिससे यह 46 प्रतिशत हो गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान पिछले साल एक जुलाई से किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “एक जुलाई, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक का डीए बकाया इस साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन समान किस्तों में भुगतान किया जाएगा।

इस साल मार्च के डीए का भुगतान अगले महीने किया जाएगा।’

यह कदम लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उठाया गया है, जिसकी तारीखों की घोषणा शनिवार को की जाएगी।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार