Chess World Cup: 19 साल की दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हंपी को दी मात

Chess World Cup: 19 साल की दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हंपी को दी मात

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 04:36 PM IST

Fide Women's World Cup | Photo Credit:

HIGHLIGHTS
  • दिव्या देशमुख ने FIDE वर्ल्ड कप 2025 जीता
  • कोनेरू हंपी को टाईब्रेकर में हराया
  • ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा किया

नई दिल्ली: Fide Women’s World Cup जॉर्जिया के बातूमि में खेले गए FIDE वर्ल्ड कप 2025 में भारत के 19 साल की बेटी दिव्या देशमुख ने बड़ा कारनामा दिखाया है। उन्होंने भारत की सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हंपी को हराकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Read More: Chhattisgarh Pushpa Varsha: सीएम साय ने हेलीकॉप्टर से बरसाए कांवड़ियों पर फूल.. भोरमदेव में किये महादेव के दर्शन, देखें तस्वीरों में

Fide Women’s World Cup आपको बता दें कि नागपुर की 18वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली दिव्या देशमुख ने सोमवार को सफेद मोहरों से शुरूआत की। लेकिन 5वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली हंपी ने मैच को ड्रॉ करवाया और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। जिसके बाद रैपिड राउंड के दूसरे गेम में दिव्या देशमुख ने शुरुआत में ही हावी हो गई और फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। फाइनल के टाईब्रेकर मुकाबले में उन्होंने अनुभवी कोनेरू हम्पी को मात देकर न सिर्फ चैंपियनशिप जीती, बल्कि भारतीय शतरंज में एक नई उपलब्धि भी दर्ज की।

पूरा किया सपना

रेपिड टाईब्रेकर में काले मोहरों से खेल रहीं दिव्या ने इस टूर्नामेंट की टॉप सीड और वर्ल्ड रेपिड चैंपियन हम्पी के सामने बेहतरीन खेल दिखाया और जीत हासिल करते हुए अपना सपना पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने ग्रैंड मास्टर बनने का नॉर्म पूरा किया। 19 साल की खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट में अंडरडॉग की तरह उतरी थी, उसके लिए ये जीत बहुत बड़ी बात है।

दिव्या देशमुख कौन हैं?

दिव्या देशमुख भारत की 19 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हैं, जो नागपुर से हैं और अब FIDE वर्ल्ड कप 2025 की विजेता बन चुकी हैं।

फाइनल में दिव्या ने किसे हराया?

दिव्या ने भारत की सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हंपी को रैपिड टाईब्रेकर में हराया।

क्लासिकल मुकाबले में क्या हुआ था?

क्लासिकल मुकाबले ड्रॉ रहे थे और दोनों खिलाड़ियों को 1-1 अंक मिले।