मिकेलसन को चैंपियन्स टूर में दो शॉट की बढ़त

मिकेलसन को चैंपियन्स टूर में दो शॉट की बढ़त

  •  
  • Publish Date - October 10, 2021 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

जैकसनविले, 10 अक्टूबर (एपी) फिल मिकेलसन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया जिससे उन्होंने पीजीए टूर चैंपियन्स के कान्स्टलेशन फ्यूरीक एंड फ्रेंड्स इनविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली।

मिगुएल एंजेल जिमिनेज (65), स्टीव फ्लेस्च (66) और मैट गोगेल (69) उनसे दो शॉट पीछे हैं। मिकेलसन का दो दौर के बाद स्कोर 11 अंडर 133 है।

चार बार के प्रमुख चैंपियन एर्नी एल्स (67) और पूर्व पीजीए चैंपियन डेविड टॉम्स (68) मिकेलसन से तीन जबकि अमेरिकी कप्तान स्टीव स्ट्रीकर (67) पांच शॉट पीछे हैं।

एपी पंत

पंत