मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) फ्रांस के पॉल रिकार्ड कार्टिंग सर्किट में आयोजित ‘एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक – द राइजिंग स्टार्स’ कार्यक्रम में शहर की आशी हंसपाल को ‘मोस्ट डिसिप्लिंग एंड इम्प्रेसिव न्यू ड्राइवर (सबसे योग्य और प्रभावशाली नया चालक)’ चुना गया।
भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लबों के महासंघ (एफएमएससीआई) की महिला आयोग की अध्यक्ष सीता रैना ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के लिए यह मील के पत्थर की तरह है।
इस कार्यक्रम के लिए दुनिया भर से 12 से 16 साल की 70 लड़कियों को चुना गया था जिसमें 13 साल की आशी भी शामिल थी।
आशी ने एक साल पहले ही रेसिंग शुरू की है और उन्हें फॉर्मूला-4 कारों को चलाने का कोई अनुभव नहीं था।
एफएमएससीआई ने उन्हें शानदार प्रगति करने के लिए 2020 में भी सम्मानित किया था।
आशी ने कहा, ‘‘ मैं इस अनुभव को जीवन भर संजो कर रखूंगी। मै वहां से शानदार लम्हों , शानदार रेसिंग अनुभव और खेल के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापस आयी हूं ।’’
भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर