आडवाणी, रजमी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में जीत का सिलसिला जारी रखा

आडवाणी, रजमी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में जीत का सिलसिला जारी रखा

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 04:39 PM IST

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) कई बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और शायन रजमी ने बुधवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक के अपने ग्रुप चरण के मैच में क्रमश: अशोक शांडिल्य और मार्टिन गुडविल पर जीत के साथ जीत का सिलसिला जारी रखा।

आडवाणी ने 189 और 109 के ब्रेक का उपयोग करते हुए शांडिल्य पर 777-387 से बड़ी जीत दर्ज की जबकि रजमी ने ब्रिटेन के ‘थ्री-बॉल क्यू स्पोर्ट्स’ में कई बार के पूर्व चैंपियन और पूर्व पायलट गुडविल को 409-403 से हराया।

रजमी ने रफत हबीब को भी 516-380 से हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा।

तीसरे दिन अन्य विजेताओं में नलिन पटेल शामिल थे जिन्होंने अक्षय गोगरी को 750-278 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

ध्वज हरिया ने अमित सप्रू के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

भाषा नमिता मोना

मोना