आस्ट्रेलिया के मालास्जुक ने अंडर 19 विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया

आस्ट्रेलिया के मालास्जुक ने अंडर 19 विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 09:01 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 09:01 PM IST

विंडहोक (नामीबिया), 20 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाज विल मालास्जुक ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक सिर्फ 51 गेंदों में लगाया जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में मंगलवार को जापान को आठ विकेट से मात दी ।

विल ने 55 गेंद में 102 रन बनाये और 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई । इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है ।

जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाये थे ।

भाषा मोना

मोना