भांबरी के कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, अमेरिकी ओपन युगल सेमीफाइनल में

भांबरी के कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, अमेरिकी ओपन युगल सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 11:17 AM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 11:17 AM IST

न्यूयॉर्क, चार सितंबर (भाषा) भारत के युकी भांबरी अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

भांबरी और वीनस ने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिच और राजीव राम को 6 . 3, 6 . 7, 6 . 3 से हराया ।

इससे पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के केविच क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज को मात दी थी ।

तैतीस वर्ष के भांबरी चोटों से परेशान रहने के बाद एकल छोड़कर युगल पर फोकस कर रहे हैं । दुनिया के पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी भांबरी का सीनियर ग्रैंडस्लैम में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

इसके साथ ही पुरूष युगल में भारत का दबदबा लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद भांबरी ने बरकरार रखा है ।

अब भांबरी और वीनस का सामना छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जो सालिस्बरी और नील स्कूपस्की से होगा ।

भाषा मोना

मोना