ब्राजील का निराशाजनक अभियान खत्म, पहली बार विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचा जमैका

ब्राजील का निराशाजनक अभियान खत्म, पहली बार विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचा जमैका

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 07:42 PM IST

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया), दो अगस्त (एपी) ब्राजील बुधवार को यहां जमैका से गोलरहित ड्रा के कारण 1995 के बाद पहली बार फीफा महिला विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही जिससे उसका निराशाजनक अभियान समाप्त हुआ।

वहीं जमैका ने अंक बांटने से पहली बार फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिसने 2019 में इस महासमर में पदार्पण किया था।

ब्राजील और फ्रांस दोनों से निचली रैंकिंग पर काबिज जमैका ने टूर्नामेंट से पहले के आर्थिक सकंट से जूझने के बावजूद अगले दौर में प्रवेश किया जिसकी संभावना बहुत कम लग रही थी। अब जमैका का सामना एडीलेड में अगले हफ्ते ग्रुप एच की विजेता टीम से होगा।

वहीं पनामा पर 4-0 की जीत से टूर्नामेंट शुरु करने वाली ब्राजील की टीम अपनी महान खिलाड़ी मार्टा विएरा दा सिल्वा के छठे और अंतिम विश्व कप अभियान में अंतिम 16 में पहुंचने में विफल रही। टूर्नामेंट से पहले संन्यास की घोषणा करने वाली मार्टा 17 गोल से विश्व कप की सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी के तौर पर खेल के इस बड़े मंच से अलविदा लेंगी।

जमैका ने 2019 पदार्पण में अपने सभी तीनों ग्रुप चरण मैच गंवा दिये थे लेकिन इस बार उसे ग्रुप एफ में एक भी हार नहीं मिली।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर