अपमानजनक पोस्ट के कारण कावानी पर तीन मैचों का प्रतिबंध

अपमानजनक पोस्ट के कारण कावानी पर तीन मैचों का प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मैनचेस्टर, एक जनवरी ( एपी ) अश्वेत लोगों के लिये स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है हालांकि इस खिलाड़ी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था ।

कावानी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है ।

एफए ने कहा कि उसकी टिप्प्णी अपमानजनक, अनुचित , आक्रामक और खेल की छवि को ठेस पहुंचाने वाली थी । उरूग्वे के इस स्ट्राइकर ने अक्टूबर में प्रीमियर लीग मैच में युनाइटेड की 3 . 2 से जीत में दो गोल करने के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की थी ।

कावानी इसके लिये पहले ही माफी मांग चुके हैं । क्लब ने कहा ,‘‘ एडिंसन कावानी को पता नहीं था कि उनके शब्दों को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है । वह उस पोस्ट के लिये माफी मांग चुके हैं । उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त के बधाई संदेश पर धन्यवाद देने के लिये उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल किया था और वह फुटबॉल में नस्लवाद के सख्त खिलाफ हैं ।’’

एपी

मोना

मोना