कथित नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों के मैदान छोड़ने पर चैम्पियंस लीग मैच स्थगित

कथित नस्लवाद को लेकर खिलाड़ियों के मैदान छोड़ने पर चैम्पियंस लीग मैच स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पेरिस, नौ दिसंबर ( एपी ) पेरिस सेंट जर्मेन और बासाकसेहिर के बीच चैम्पियंस लीग फुटबॉल का मैच स्थगित करना पड़ा जब मैच के चौथे अधिकारी रोमानिया के सेबेस्टियन कोटेस्कू ने एक सहायक कोच की पहचान के लिये नस्लवादी टिप्पणी की जिसके विरोध में खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया ।

तुर्की के खिलाड़ी काफी नाराज थे जब सहायक कोच पियरे वेबो को रैफरी ओविडियू हेटगन ने लाल कार्ड दिखाया । खिलाड़ियों ने कहा कि कोटेस्कू ने कैमरून के वेबो के लिये नस्लवादी शब्द का इस्तेमाल किया है ।

बासाकसेहिर के सब्स्टीट्यूट डेम्पा बा ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा । पीएसजी के नेमार और काइलान एमबाप्पे ने भी सफाई मांगी है ।

यह घटना उस समय की है जब 15 मिनट के खेल के बाद स्कोर गोलरहित बराबरी पर था ।

युएफा ने कहा कि मैच नये अधिकारियों के साथ बुधवार को खेला जायेगा ।

टीवी फुटेज में चौथे अधिकारी और रैफरी के बीच बातचीत कैद हो गई जिसमें कोटेस्कू ने हेटगन से कहा कि वेबो को उनके रवैये के लिये दंडित किया जाना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ उस काले को लालकार्ड दिखाओ । यह अस्वीकार्य है । जाकर उसे पहचानो । वहां जो काला खड़ा है ।’’

वेबो ने इस पर नाराजगी जताते हुए छह बार कहा , ‘‘ तुमने नीग्रो क्यो कहा ।’’

एपी

मोना

मोना