चेन्नई, आठ अगस्त (भाषा) शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर (जीएम) जोर्डन वैन फॉरेस्ट के साथ अपनी बाजी ड्रॉ खेली तो वहीं विदित गुजराती को अमेरिका के रे रॉबसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारतीय खिलाड़ी वी प्रणव के खिलाफ शानदार जीत से जर्मनी के विन्सेंट केमर मास्टर्स वर्ग की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गये है।
दिन का सबसे बड़ी उलटफेर हालांकि रॉबसन ने गुजराती को हरा कर किया।
अनीश गिरी और निहाल सरीन का मुकाबला बराबरी पर छूटा। कार्तिकेय मुरली और अवोंडर लियांग की बाजी भी ड्रॉ रही। भारतीय जीएम इनियान पा ने चैलेंजर्स वर्ग में जीएम हरिका द्रोणावल्ली पर अपनी शानदार जीत से सबको प्रभावित किया, वहीं जीएम अभिमन्यु पुराणिक ने लियोन ल्यूक मेंडोंका पर अपनी जीत के साथ वापसी की।
दीप्तायन और प्रणेश, अधिबान और वैशाली के अलावा हर्षवर्धन और आर्यन का मुकाबला भी ड्रॉ रहा।
भाषा आनन्द आनन्द
आनन्द