पोलैंड में चोपड़ा-नदीम का आमना-सामना असंभव, पाकिस्तान के एथलीट के कोच ने कहा

पोलैंड में चोपड़ा-नदीम का आमना-सामना असंभव, पाकिस्तान के एथलीट के कोच ने कहा

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 06:20 PM IST

कराची, 24 जुलाई (भाषा) पोलैंड में डायमंड लीग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मौजूदा चैंपियन अरशद नदीम के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी की हाल में इंग्लैंड में पिंडली की मांसपेशियों की सर्जरी हुई है।

चोपड़ा और नदीम 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के एक साल बाद अगले महीने पहली बार आमने-सामने होने वाले थे। पाकिस्तानी एथलीट ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर के शानदार थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था।

तोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाले 27 वर्षीय चोपड़ा को पेरिस में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

दोनों खिलाड़ी 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग और फिर अगले महीने स्विट्जरलैंड में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले थे।

नदीम के कोच सलमान बट इंग्लैंड में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन का दोनों स्पर्धाओं में खेलना अनिश्चित हैं क्योंकि उनका ध्यान सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वापसी पर लगा है।

बट ने कहा, ‘‘वह (नदीम) सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी पिंडली की मांसपेशी की सर्जरी कराने का फैसला किया जो पिछले कुछ समय से परेशान कर रही थी। ’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि विश्व चैंपियनशिप तक वे एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर