आलोचकों ने बेहतर करने के लिए प्रेरित किया: हफीज

आलोचकों ने बेहतर करने के लिए प्रेरित किया: हफीज

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कराची, 16 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज का मानना है कि आलोचना और उनके खेल को लेकर उठते सवालों ने उन्हें बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया है।

अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके 40 साल के हफीज ने हाल में राष्ट्रीय टीम और टी20 फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किये है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गयी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हफीज ने कहा, ‘‘ जब मुझे अपनी उम्र और भविष्य पर आलोचना या सवालों का सामना करना पड़ता है तो मैंने हमेशा इसे एक चुनौती के तौर पर लिया है।’’

हफीज ने कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह अब सिर्फ सीमित ओवरों के प्रारूप में खेलते है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गयी टीम में हफीज के अलावा असद शाफिक, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को तरजीह नहीं दी।

हफीज ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा खुले दिमाग से और बिना किसी से डर के क्रिकेट खेला है। मुझे खुशी है कि 40 साल तक पहुंचने के बाद भी मैं खेल का आनंद ले रहा हूं और अपनी टीमों के लिए भी योगदान दे रहा हूं।’’

हफीज ने कहा कि वह 2021 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह तब तक खेलते रहेगे जब तक उन्हें लगेगा कि उनमें शीर्ष स्तर पर सफल होने की भूख बरकरार है।

भाषा आनन्द मोना

मोना