CSK vs DC IPL 2025 | Image Source | IPL X Handle
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में 25 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दिल्ली की यह जीत खास रही, क्योंकि 15 साल बाद इस मैदान पर DC ने CSK को पराजित किया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अभिषेक पोरेल (33 रन, 20 गेंद) और केएल राहुल (42 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी। मिडल ऑर्डर में राइली रूसो और अक्षर पटेल ने अहम योगदान दिया, जिससे दिल्ली एक मजबूत स्कोर तक पहुँच पाई।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 14 रन के भीतर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए। रचिन रवींद्र (3 रन) को मुकेश कुमार ने आउट किया तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (5 रन) मिचेल स्टार्क की गेंद पर चलते बने वहीं डेवोन कॉन्वे (13 रन) को विपराज निगम ने पवेलियन भेजा मिडल ऑर्डर पूरी तरह जूझता नजर आया। हालांकि विजय शंकर (नाबाद 69 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30 रन) ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन जीत दिला पाने में असफल रहे। CSK की पारी 5 विकेट पर 158 रनों तक ही सिमट गई।
DC की गेंदबाज़ी में मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार चमके, जिन्होंने टॉप ऑर्डर को ढेर किया। CSK की ओर से विजय शंकर ने सबसे ज़्यादा रन बनाए (69 रन, 54 गेंद, 5 चौके, 1 सिक्स)। वहीं, धोनी का संयमित प्रदर्शन (30 रन, 26 गेंद, 1 चौका, 1 सिक्स) भी सराहनीय रहा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
CSK के लिए यह 4 में तीसरी हार रही, जिससे उनकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो रही है। दूसरी तरफ, दिल्ली की लगातार तीसरी जीत ने उन्हें टॉप-4 में मजबूती से खड़ा कर दिया है।