दीक्षा संयुक्त नौवें पायदान पर, डच लेडीज ओपन में तीन भारतीयों ने कट में बनायी जगह

दीक्षा संयुक्त नौवें पायदान पर, डच लेडीज ओपन में तीन भारतीयों ने कट में बनायी जगह

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 12:16 PM IST

हिल्वरसम (नीदरलैंड्स), 18 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर डच लेडीज ओपन के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से नौवें पायदान पर है।

दीक्षा ने आखिरी छह होल में तीन बर्डी और एक बोगी लगाई जिससे उनका कुल स्कोर तीन अंडर का है।

अन्य भारतीयों में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर की नंबर एक खिलाड़ी हिताक्षी बक्शी ने 73 का कार्ड खेला। उन्होंने पहले दौर में 71 का कार्ड खेला था। वह संयुक्त रूप से 26वें पायदान पर है।

कट में प्रवेश करने वाली तीसरी खिलाड़ी अवनी प्रशांत रहीं। पहले दौर में 77 का कार्ड खेलने वाली इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में सात शॉट का सुधार किया और संयुक्त 51वें स्थान पर है।

त्वेसा मलिक (74-75) कट में जगह बनाने से चूक गयी जबकि प्राणवी उर्स ने चोट के कारण शुरुआती दौर के बाद नाम वापस ले लिया।

भाषा आनन्द

आनन्द