डुप्लांटिस ने 14वीं बार पोल वाल्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तीसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता

डुप्लांटिस ने 14वीं बार पोल वाल्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तीसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 08:13 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 08:13 PM IST

तोक्यो, 15 सितंबर (एपी) अर्मांड मोंडो डुप्लांटिस ने 14वीं बार पोल वाल्ट का विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 6.30 मीटर का आंकड़ा छुआ और तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया ।

लूसियाना में जन्मे लेकिन अपनी मां के देश स्वीडन के लिये खेलने वाले डुप्लांटिस का यह पांचवां बड़ा खिताब है जिसमें ओलंपिक भी शामिल है ।

उन्होंने तीसरे और आखिरी प्रयास में 20 फीट आठ इंच पार किया । उन्हें जीत के साथ 70000 डॉलर और विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिये एक लाख डॉलर बोनस मिला ।

उन्होंने पहली बार आठ फरवरी 2020 को 6 . 17 मीटर पार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था ।

एपी मोना नमिता

नमिता