नेमार समेत पांच खिलाड़ियों को स्टॉपेज टाइम में लालकार्ड मिला , मार्शेले ने पीएसजी को हराया

नेमार समेत पांच खिलाड़ियों को स्टॉपेज टाइम में लालकार्ड मिला , मार्शेले ने पीएसजी को हराया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 05:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

पेरिस, 14 सितंबर ( एपी ) नेमार समेत पांच खिलाड़ियों को स्टॉपेज टाइम में लालकार्ड दिखाया गया जिससे पेरिस सेंट जर्मेन फुटबॉल क्लब को तनावपूर्ण मुकाबले में मार्शेले ने मात दी ।

पीएसजी स्टार नेमार को सीधे लालकार्ड मिला जो सेंटर हाफ अलवारो गोंजालेस से भिड़ गए थे ।मार्शेले ने यह मैच 1 . 0 से जीता ।

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने बाद में अधिकारियों से कहा कि उन पर नस्लवादी टिप्पणी की गई थी ।

पिछले नौ साल में मार्शेले के हाथों यह पीएसजी की पहली हार है ।

एपी

मोना

मोना