आईपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन सीएसके के सलाहकार नियुक्त

आईपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन सीएसके के सलाहकार नियुक्त

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

चेन्नई, सात मार्च (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुंदर रमन को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आईपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आईपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि अधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हां, सुंदर रमन बतौर सलाहकार आयेंगे और सीएसके की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों को देखेंगे। ’’

सूत्रों ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन क्रिकेट मामलों के प्रमुख होंगे।

भाषा नमिता पंत

पंत