गंभीर ने फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया

गंभीर ने फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने त्रिलोकपुरी के अंबेडकर खेल परिसर में रविवार को पेशेवर फुटबॉल मैदान का उदघाटन किया।

इस मैदान की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है तथा इस पर 50 मिलीमीटर मोटी कृत्रिम घास बिछी हुई है।

गंभीर ने स्थानीय क्षेत्र विकास निधि का उपयोग करके यह फुटबॉल मैदान तैयार करवाया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी संसाधनों की कमी का सामना नहीं किया लेकिन कई अन्य प्रतिभाशाली लोग हैं जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कम संसाधन वाला व्यक्ति भी सर्वश्रेष्ठ आधारभूत ढांचा और सुविधाएं हासिल करे। ’’

गंभीर ने कहा, ‘‘अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अन्य खेलों में भी देश का नाम रोशन करें तो हमें आज उन पर निवेश करना होगा। ’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द