गोकुलम केरल के अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया

गोकुलम केरल के अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल ने ईस्ट बंगाल को डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 10:06 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 10:06 PM IST

कोलकाता, 25 अगस्त (भाषा) जॉर्डन एल्सी के शानदार गोल और अमिनोउ बाउबा के आत्मघाती गोल की मदद से ईस्ट बंगाल शुक्रवार को यहां डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में गोकुलम केरल को 2-1 से हराने में सफल रहा।

ईस्ट बंगाल अब मंगलवार को सेमीफाइनल में अपने इंडियन सुपर लीग की एक अन्य टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से भिड़ेगा।

ईस्ट बंगाल ने मैच के ईस्ट बंगाल ने शुरुआती मिनट में ही गोल कर गोकुलम को चौंका दिया। बोर्जा हेरारा के कॉर्नर किक को जेवियर सिवरियो ने बॉक्स के किनारे भेजा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर एल्सी ने उसे गोल में बदल दिया।

मध्यांतर के बाद मैच के 57वें मिनट में के अभिजीत के हेडर को अमिनोउ ने गोल में बदल कर गोकुलम को जश्न मनाने का मौका दिया। अमिनोउ की गलती हालांकि टीम को भारी पड़ी। नीशू कुमार के पास को उन्होंने अपनी गोलपोस्ट में मार दिया।

ईस्ट बंगाल इसके बाद मैच के आखिर तक अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता