चेन्नईयिन एफसी को हराकर हैदराबाद एफसी तीसरे स्थान पर

चेन्नईयिन एफसी को हराकर हैदराबाद एफसी तीसरे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

वास्को, 31 जनवरी (भाषा) हैदराबाद एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी को 2-0 से हराकर प्ले आफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

हैदराबाद की टीम की ओर से फ्रेन सेंडाजा (28वें मिनट) और जोएल चियानीज (82वें मिनट) ने गोल दागे। इस जीत की बदौलत टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

हैदराबाद एफसी ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाया और चेन्नईयिन एफसी की टीम को कोई मौका नहीं दिया।

भाषा सुधीर

सुधीर