हैदराबाद एफसी ने स्पेन के मिड-फिल्डर लुलिस सास्त्रे से आगामी आईएसएल सत्र के लिए करार किया

हैदराबाद एफसी ने स्पेन के मिड-फिल्डर लुलिस सास्त्रे से आगामी आईएसएल सत्र के लिए करार किया

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

हैदराबाद, आठ सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने आगामी सत्र के लिए स्पेन के मिड-फिल्डर लुलिस सास्त्रे के साथ मंगलवार को करार की घोषणा की।

ला लीगा (स्पेन की घरेलू लीग) के 34 साल के पूर्व खिलाड़ी का करार एक साल का है और वह 2020-21 सत्र के आखिर तक टीम के साथ बने रहेंगे।

सास्त्रे ने कहा, ‘‘ मैं आईएसएल के इस सत्र में हैदराबाद एफसी के प्रतिनिधित्व को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैंने यहां के बारे में बहुत सी अच्छी बातें सुनी हैं। मैं अपने साथियों और कोच के साथ प्रशिक्षण शुरू करने के साथ लक्ष्यों के लिए काम करना चाहता हूं। ’’

सास्त्रे की करियर पर करीब से नजर रखने वाले टीम के कोच मनोलो मार्केज ने कहा, ‘‘ तकनीकी रूप से वह शानदार खिलाड़ी है। उन्होंने बार्सीलोना की बी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना