रेयान हैरिस ने कहा, खिलाड़ियों के इतनी जल्दी लय हासिल करने से प्रभावित हूं

रेयान हैरिस ने कहा, खिलाड़ियों के इतनी जल्दी लय हासिल करने से प्रभावित हूं

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 12:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

दुबई, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस खिलाड़ियों के महीनों तक ट्रेनिंग से दूर रहने के बाद इतनी तेज से लय हासिल करने को लेकर काफी प्रभावित हैं।

छह दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरने के बाद हैरिस अंतत: बुधवार शाम अपने कमरे से बाहर निकले और दिल्ली कैपिटल्स के पहले नेट सत्र का निरीक्षण किया।

हैरिस ने कहा कि देखकर लगा ही नहीं कि खिलाड़ी पिछले कुछ महीने से अभ्यास नहीं कर पाए थे।

हैरिस ने टीम की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘मुझे पता है कि लड़के महामारी के कारण पिछले कुछ समय से ट्रेनिंग नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए देखना, कुछ शॉट को मैदान से बाहर जाते हुए देखना, मैं उनसे प्रभावित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘काम के प्रति उनकी ईमानदारी अविश्वसनीय है और जिन खिलाड़ियों ने काफी ट्रेनिंग नहीं की है उन्हें इस तरह देखकर काफी अच्छा लगा- वे काफी अच्छी स्थिति में दिखे।’’

छह दिन पृथकवास में रहने के बाद बाहर निकले हैरिस ने कहा कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो छह दिन काफी अधिक समय नहीं है लेकिन यह मेरे लिए तीन हफ्ते की तरह था क्योंकि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो लंबे समय तक खाली बैठक सकता है। लेकिन आज सुबह जब मुझे डॉक्टर का संदेश मिला कि मेरे पृथकवास और परीक्षण पूरे हो गए हैं तो यह संभवत: मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ संदेश था।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘इसके बाद लड़कों को ट्रेनिंग करते हुए देखना शानदार था।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता