ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: पाकिस्तान में होगा वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान में होगा वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट...ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025: ODI World Cup Qualifier tournament

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 07:48 PM IST

ICC Women's Cricket World Cup Qualifier 2025 | Image Source | Cricke Club X Handle

HIGHLIGHTS
  • ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का शेड्यूल घोषित,
  • पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा,
  • क्वालीफायर में कौन-कौन सी टीमें भाग लेंगी?

ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: पाकिस्तान इस बार एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा और इस बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन हो रहा है। 14 मार्च को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया, जो 9 अप्रैल से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा। यह टूर्नामेंट लाहौर के दो प्रमुख मैदानों, गद्दाफी स्टेडियम और LCCA ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Read More : CM Yogi Adityanath on Holi 2025: होली पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है’

क्वालीफायर में कौन-कौन सी टीमें भाग लेंगी?

ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 4 टीमें पूरी सदस्य राष्ट्र हैं, जिनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शामिल हैं। ये टीमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 के टॉप 10 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं, इसलिए उन्हें क्वालीफायर के लिए भेजा गया है। वहीं, स्कॉटलैंड और थाईलैंड ने अपनी शानदार प्रदर्शन से इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है। इन सभी टीमों का लक्ष्य आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप (जो अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारत में होगा) के लिए क्वालीफाई करना है।

Read More : Husband Wife Adult Chat: कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता पत्नी की अश्लील चैटिंग, हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

टूर्नामेंट का शेड्यूल

  • 9 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम) और  वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड (LCCA)
  • 10 अप्रैल: थाईलैंड बनाम बांग्लादेश (LCCA)
  • 11 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड (LCCA) और  आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम)
  • 13 अप्रैल: स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड (LCCA) और  बांग्लादेश बनाम आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 14 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 15 अप्रैल: थाईलैंड बनाम आयरलैंड (LCCA) और  स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेश (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 17 अप्रैल: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (LCCA) और  पाकिस्तान बनाम थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 18 अप्रैल: आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
  • 19 अप्रैल: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (LCCA) और  वेस्टइंडीज बनाम थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी?

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 में बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, थाईलैंड, और स्कॉटलैंड टीमें भाग लेंगी।

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पाकिस्तान के लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम और LCCA ग्राउंड पर होगा।

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के लिए कौन-कौन सी टीमें क्वालीफाई करेंगी?

इस टूर्नामेंट में से दो टीमें अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारत में होने वाले मुख्य महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का शेड्यूल क्या है?

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का शेड्यूल 9 अप्रैल से शुरू होगा और 19 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान में ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की मेज़बानी कब से शुरू होगी?

ICC महिला ODI वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की मेज़बानी 9 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान में शुरू होगी।