भारत और कोरिया के बीच 2-2 से ड्रॉ

भारत और कोरिया के बीच 2-2 से ड्रॉ

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 10:05 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 10:05 PM IST

राजगीर (बिहार), तीन सितंबर (भाषा) मेजबान भारत ने बुधवार को यहां एशिया कप के सुपर चार चरण के अपने पहले मैच में गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ खेलकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा।

हार्दिक सिंह (8वें मिनट) ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई जिसके बाद यांग जिहुन (12वें मिनट) और ह्योनहोंग किम (14वें मिनट) ने लगातार गोल करके कोरिया को आगे कर दिया।

मनदीप सिंह (52वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में बराबरी हासिल की और भारत को एक अंक दिलाया।

भारतीय टीम ने पूल ए के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की जिसमें उसने चीन को 4-3, जापान को 3-2 से हराया और फिर कजाखस्तान को 15-0 से रौंद दिया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर