भारतीय मुक्केबाज सबरी जयशंकर ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन को हराकर जीता WBC Australasia Pro Boxing का खिताब

Indian boxer Sabri Jaishankar created history : भारत के मुक्केबाज सबरी जयशंकर WBC Australasia Pro Boxing के फाइनल मुकाबले को जीत कर

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली : WBC Australasia Pro Boxing title : भारत के मुक्केबाज सबरी जयशंकर WBC Australasia Pro Boxing के फाइनल मुकाबले को जीत कर इतिहास रच दिया है। जयशंकर ने फैबल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रेलियाई खिताब जीता है। सबरी ने अपने 10 राउंड के मुकाबले के 8वें दौर में ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन को नॉकआउट कर यह खिताब अपने नाम किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : अगर आपको भी है इन बुरी आदतों की लत, तो तुरंत छोड़े, जीवन में आएगी खुशहाली 

हर राउंड में माइकल को छोड़ा पीछे

 WBC Australasia Pro Boxing title : ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन माइकल, जिसे पुनिशर के नाम से भी जाना जाता है, वह लगातार दो जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगे थे। तमिलनाडु की एक समर्थक मुक्केबाज सबरी ने दिसंबर 2021 में हैदराबाद में आकाशदीप सिंह के खिलाफ 8 अंक की जीत के माध्यम से डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता था। मुकाबले में सबरी ने पहली घंटी बजने के बाद आत्मविश्वास जगाया और हर राउंड में माइकल को पछाड़ दिया।

यह भी पढ़े : पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी 

सबरी के कोच ने कहा ये

इंडियन बॉक्सिंग काउंसिल ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि, स्टॉपेज के समय, सबरी वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल और ऑस्ट्रेलियन बॉक्सिंग कमीशन द्वारा सौंपे गए तीन जजों में से दो के स्कोरकार्ड पर आगे थे। सबरी में मुकाबले से पहले आत्मविश्वास कम था। उन्होंने स्टेडियम में लगभग सभी को स्थानीय मुक्केबाज के लिए उत्साहित देखा। जैसे-जैसे दौर आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे सबरी ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। सबरी के कोच और मैनेजर कमल मुजतबा ने कहा, “उन्होंने अपनी योजना का पालन करते हुए पेंग्यू को पहले दौर में हरा दिया। सबरी ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।