Ind vs Eng: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, इतने रनों से इंग्लैंड को दी शिकस्त, 2-2 से बराबर हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी

ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, इतने रनों से इंग्लैंड को दी शिकस्त, India's thrilling win in the Oval Test, defeated England by this many runs

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 06:10 PM IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई।
  • मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट और सीरीज में कुल 23 विकेट लिए।
  • जो रूट और ब्रूक की 195 रन की साझेदारी के बाद भारत ने शानदार वापसी की।

नई दिल्लीः Ind vs Eng: भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई। ओवल में आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी। पांचवें दिन के पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने 2 चौके लगाकर इंग्लैंड के लिए दमदार शुरुआत की लेकिन अगले ओवर में सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन लौटाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। सिराज ने इसके बाद अगले ओवर में क्रेग ओवरटन को भी पवेलियन लौटा दिया और टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया। इसके बाद बारी आई प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने जॉश टंग को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा दिया। इसके बाद गस एटकिंसन और एक हाथ से बैटिंग करने आए क्रिस वोक्स ने मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन अंत में सिराज ने एटकिसंन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 रन पर ढेर कर दिया और भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। साथ ही सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम लिए।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, इन लोगों को अब नहीं मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, सरकार ने किया नियमों में बदलाव

Ind vs Eng: इससे पहले मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे बढ़ानी शुरू की। उसके सामने जीत के लिए अभी भी 324 रन हासिल करने की चुनौती थी, जबकि टीम इंडिया को 8 विकेट चाहिए थे क्योंकि क्रिस वोक्स पहले दिन ही चोट के कारण इस मैच से बाहर थे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले सेशन में ही बेन डकेट और ऑली पोप को आउट कर टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ा दी थीं। सिर्फ 106 रन पर इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे और यहां से जो रूट को हैरी ब्रूक का साथ मिला। दोनों ने अगले करीब 3 घंटों तक टीम इंडिया पर जमकर हमला बोला और 195 रन की बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, स्थिति अलग हो सकती थी अगर 35वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने गलती नहीं की होती। प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने ब्रूक का कैच लपका लेकिन उनका पैर बाउंड्री पर लग गया। उस वक्त ब्रूक 19 रन पर थे, जबकि इंग्लैंड का स्कोर 137 रन था।

Read More : Katni Chakubaji News: दिनदहाड़े चाकू से हमला! पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक को गोदा, पुरानी रंजिश में बदले की खौफनाक वारदात

ब्रूक ने इसका फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जमा दिया। इस सीरीज में उनका ये दूसरा शतक था। इंग्लैंड का स्कोर जब 300 के पार पहुंचा तो ब्रूक को आकाश दीप ने आउट किया। फिर कुछ ही देर में जो रूट ने सीरीज में लगातार तीसरा और करियर का 39वां शतक भी जमा दिया। उनका शतक आने के वक्त इंग्लैंड आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। मगर तभी सिराज और प्रसिद्ध ने घातक रिवर्स स्विंग और बाउंस से परेशान करना शुरू किया और इसका असर दिखा। प्रसिद्ध ने लगातार 2 ओवर में जैकब बैथेल और फिर रूट को आउट कर दिया। अचानक इंग्लैंड का स्कोर 332/4 से 337/6 हो गया और टीम इंडिया को जीत की महक मिलने लगी।हालांकि तभी बारिश के कारण मैच रुका और फिर अंपायर ने स्टंप्स का ऐलान कर मुकाबले को पांचवें दिन में पहुंचा दिया।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 किसके नाम रही?

यह ट्रॉफी भारत और इंग्लैंड के बीच 2-2 से ड्रॉ हो गई, किसी टीम के नाम नहीं रही।

ओवल टेस्ट में भारत ने कितने रन से जीत दर्ज की?

भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया।

मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट में कितने विकेट लिए?

सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट और पूरी सीरीज में 23 विकेट झटके।

जो रूट और हैरी ब्रूक की साझेदारी कितनी रही?

दोनों ने 195 रन की साझेदारी की, जिसने मैच को रोमांचक बना दिया।

इंग्लैंड की पारी में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट क्या रहा?

प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज द्वारा रिवर्स स्विंग से लगातार विकेट चटकाना, जिसने इंग्लैंड को 332/4 से 367 ऑल आउट तक पहुंचा दिया।