IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले / Image: X
अहमदाबाद: IOA increases Annual Grant इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने शुक्रवार यानि 09 जनवरी को अपनी साला बैठक का आयोजन अहमदाबाद में किया। इस दौरान ओलंपिक खेलों से जुड़े कई अहम पहलुओं पर चर्चा की गई, साथ ही राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को दी जाने वाली वार्षिक अनुदान राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया भी शामिल हुए।
IOA increases Annual Grant ओलंपिक ऐसोसिएशन की सालाना बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने IOA के अंदर सभी राज्य ओलंपिक एसोसिएशनों के वोटिंग अधिकार बहाल करने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश किया, जिसे मीटिंग में मौजूद सभी राज्य ओलंपिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया और मंजूरी मिली।
बैठक के बाद एजीएम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘‘राष्ट्रीय खेल महासंघों को मिलने वाला वार्षिक अनुदान पहले के 10 लाख रुपए से दोगुना कर दिया गया है। राज्य इकाइयों को मिलने वाली सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है।’’ इस एजीएम में खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों और आईओए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य पिछले कुछ वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा करना और भारत में ओलंपिक आंदोलन के भविष्य की दिशा तय करना था।
आईओए ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बैठक के दौरान हाल के महीनों में आईओए द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की गई। एथलीट आयोग को और अधिक सशक्त बनाकर खिलाड़ियों की भागीदारी को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि नीतियों के निर्माण और निर्णय प्रक्रिया में खिलाड़ियों की आवाज केंद्रीय भूमिका निभाती रहे।’’
इस बयान के मुताबिक, ‘‘ बैठक में पारदर्शिता, अनुपालन और नैतिक मानकों को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप मजबूत करने के लिए शुरू किए गए महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधारों पर भी ध्यान दिया।’’ आईओए की यह एजीएम लगभग तीन वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई। इससे पहले पिछली एजीएम मार्च 2023 में हुई थी। आईओए के अनुसार, बैठक में खिलाड़ियों के कल्याण से जुड़ी पहलों के साथ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए शैक्षणिक कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया।
बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय खेल महासंघों और खेल प्रशासकों के लिए क्षमता निर्माण के प्रयासों पर चर्चा की गई, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता बढ़ाने की पहलों पर भी विचार किया गया, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव, सहयोग और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने का अवसर मिल सके।’’ सदस्यों ने आईओए के पूरे तंत्र में दक्षता, जवाबदेही और संवाद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से डिजिटल और संचालन संबंधी आधुनिकीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का भी संज्ञान लिया।”
एजीएम को संबोधित करते हुए आईओए अध्यक्ष पी. टी. उषा ने कहा, ‘‘यह एजीएम सुधार, पारदर्शिता और सबसे बढ़कर हमारे खिलाड़ियों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले कुछ समय में हमने आईओए के आधुनिकीकरण और हर पहल के केंद्र में खिलाड़ी कल्याण को रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। हम भारत के लिए एक मजबूत, नैतिक और वैश्विक स्तर पर मान्यताप्राप्त ओलंपिक आंदोलन के निर्माण पर केंद्रित है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम उन सभी महान व्यक्तियों की विरासत को सम्मान देते हैं जिन्होंने हमसे पहले भारतीय खेलों का मार्गदर्शन किया। साथ ही, हम महासंघों, खिलाड़ियों और प्रशासकों के रूप में मिलकर काम करने का संकल्प दोहराते हैं, ताकि भारतीय खेल ईमानदारी, समावेशिता और उत्कृष्टता के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहे।”