चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से दी शिकस्त, रायडू मैन ऑफ द मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से दी शिकस्त, रायडू मैन ऑफ द मैच

  •  
  • Publish Date - May 13, 2018 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

पुणे। आईपीएल सीजन 11 के 46वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित किया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने अंबति रायडू की धमाकेदार शतकीय पारी (62 गेंदों में 100 रन) के दम पर 19 ओवर में ही 180 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया। रायडू को मैन ऑफ द मैचरहे।

आईपीएल  में रायडू का यह पहला शतक है। चेन्नई की जीत में शेन वॉटसन (57 रन) ने भी बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वॉटसन और अंबति ने चेन्नई के लिए शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी की मेहनत पर पानी फेरते हुए हैदराबाद के दिए 180 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन के सामने होटल में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस जीत से प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की। पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स इतने ही मैचों में सात जीत से 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

वेब डेस्क, IBC24