चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम अय्यर लंकाशर के लिए रॉयल लंदन कप में नहीं खेलेंगे

चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम अय्यर लंकाशर के लिए रॉयल लंदन कप में नहीं खेलेंगे

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मैनचेस्टर, 19 जुलाई (भाषा) भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रेयस अय्यर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में  वापसी में और समय लगेगा क्योंकि वह कंधे की सर्जरी से पूरी तरह उबरे नहीं है।

अय्यर को रॉयल लंदन कप में लंकाशर के प्रतिनिधित्व से साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना था लेकिन चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने पर उन्हें इससे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अय्यर को इस साल की शुरुआत में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिटेन में उनकी सर्जरी की गयी थी।

अय्यर ने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया है लेकिन समझा जा रहा है कि वह 22 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने से अभी काफी दूर है।

लंकाशर काउंटी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ क्लब, बीसीसीआई और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि अय्यर क्रिकेट में वापसी से पहले भारत में ही रहेंगे।’’

अय्यर ने कहा, ‘‘ मैं इस सत्र में लंकाशर के लिए नहीं खेल पाने के लिए दुखी हूं। यह एक ऐसा क्लब जिसका शानदार इतिहास रहा है। मैं भविष्य में किसी समय इस टीम के लिए ‘अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड’ में खेलने की उम्मीद करता हूं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना