जिनर ने एकल बढ़त बनाये रखी, हंपी और दिव्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

जिनर ने एकल बढ़त बनाये रखी, हंपी और दिव्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 11:11 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 11:11 PM IST

 पुणे, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय दिग्गज कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बीच अहम मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ जिससे चीन की झू जिनर ने शुक्रवार को यहां फिडे महिला ग्रां प्री में अपनी एकल बढ़त बनाए रखी।

 जिनर ने  पांचवें दौर में मुश्किल स्थिति से बाहर निकलते हुए नूरग्युल सलीमोवा के खिलाफ ड्रॉ खेला।

आर वैशाली खराब शुरूआत से उबरते हुए आईएम मुंगुंटुल को मात देने में सफल रही।

दिव्या देशमुख को भी पोलिना शुवालोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद ड्रॉ से संतुष्ट रहना पड़ा।

जिनर चार अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उनसे आधा अंक पीछे हम्पी और दिव्या हैं। हरिका, पोलिना और वैशाली के नाम 2.5-2.5 अंक हैं।  

भाषा आनन्द

आनन्द