IPL में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर जो रूट का बयान, कही ये बात

IPL में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर जो रूट का बयान:Joe Root gave a statement regarding the performance of Yashasvi Jaiswal

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 07:34 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 07:55 PM IST

Joe Root gave a statement regarding the performance of Yashasvi Jaiswal

मुंबई। इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहद प्रतिभाशाली है और जल्दी ही भारत के लिये खेलेगा। आईपीएल के इस सत्र में यशस्वी ने 13 मैचों में 47 . 91 की औसत से 575 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है। रूट ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ जल्दी ही आप उसे भारत के लिये खेलते देखेंगे। उसके बारे में सबसे प्रभावी बात यह है कि वह रनों का भूखा है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा है।’’

read more : Khandwa News : जर्जर हुई जिला अस्पताल की हालात, चलते-चलते अचानक छत से गिरा पंखा, मरीज के परिजनों को आईं चोटें 

उन्होंने कहा ,‘‘ वह लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है। वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है। इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही। उसने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है।’’ रूट ने यह भी कहा कि आईपीएल का अनुभव भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप में काम आयेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ इन हालात में खेलने का अनुभव काफी काम आयेगा। अलग अलग पिचों पर खेलकर पता चल रहा है कि यहां कैसे खेलना है और यह अनुभव साल के आखिर में जब हम यहां होंगे तब काफी उपयोगी साबित होगा ’’

read more : बेटियों के शादी के लिए अब 50 हजार रुपए खर्च करेगी सरकार, मिलेगा 21 हजार रुपए चेक, इस साल 7500 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य 

पहली बार आईपीएल खेल रहे रूट ने कहा कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को समझने में अभी दो तीन साल लगेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ यह समझने में समय लगेगा कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसका क्या असर हो रहा है। इससे हरफनमौलाओं की उपयोगिता कम होगा या बढेगी। लेकिन यह तो तय है कि इसने आईपीएल को और प्रतिस्पर्धी बनाया है।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें