केकेआर ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया

केकेआर ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 07:23 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 07:23 PM IST

अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये। रिंकु सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से यादगार जीत दिला दी। वह 21 गेंद में 48 रन पर नाबाद रहे।

केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये।

गुजरात के कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

भाषा आनन्द पंत

पंत