IPL Auction 2026 Player Kuldeep Sen: मेहनत और लगन के दम पर कुलदीप ने हासिल किया नया मुकाम, इस टीम के खेलते दिखेंगे IPL में, इतने रुपए में खरीदा

मेहनत और लगन के दम पर कुलदीप ने हासिल किया नया मुकाम, Kuldeep Sen from Rewa was bought by Rajasthan Royals

IPL Auction 2026 Player Kuldeep Sen: मेहनत और लगन के दम पर कुलदीप ने हासिल किया नया मुकाम, इस टीम के खेलते दिखेंगे IPL में, इतने रुपए में खरीदा

IPL Auction 2026 Player Kuldeep Sen

Modified Date: December 17, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: December 17, 2025 9:05 pm IST

रीवा IPL Auction 2026 Player Kuldeep Sen मध्य प्रदेश के रीवा जिले के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के लिए आईपीएल 2026 का ऑक्शन यादगार बन गया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी में कुलदीप सेन को 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे रीवा जिले और विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। कुलदीप सेन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता आज भी रीवा में आईजी ऑफिस के सामने नाई की दुकान चलाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद कुलदीप ने अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के दम पर क्रिकेट के बड़े मंच तक पहुंच बनाई है।

IPL Auction 2026 Player Kuldeep Sen बता दें कि कुलदीप दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक मानी जाती है। उन्होंने दिसंबर 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान दर्ज कराई थी। अब आईपीएल 2026 में एक बार फिर उन्हें अपनी तेज गेंदबाजी से चमकने का मौका मिलेगा। कुलदीप की इस सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है। उनकी मां ने बताया कि बेटे ने फोन पर कहा कि मेरा चयन आईपीएल में हो गया है, आप लोग डीजे मंगा लीजिए, नाचिए-गाइए और जश्न मनाइए।” वहीं, शादी की बात पर कुलदीप मुस्कुराते हुए कहते हैं कि अभी शादी नहीं करना है।

 ⁠

रीवा के इस बेटे की सफलता ने साबित कर दिया है कि मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के बल पर छोटे शहर से निकलकर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है। कुलदीप सेन की इस उपलब्धि पर पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।