लाहिड़ी बायर्न नेल्सन पीजीए टूर्नामेंट में संयुक्त 96वें स्थान पर

लाहिड़ी बायर्न नेल्सन पीजीए टूर्नामेंट में संयुक्त 96वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 06:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मैककिनी (अमेरिका), 14 मई (भाषा) कोविड—19 से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने एटी एंड टी बायर्न नेल्सन गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 96वें स्थान पर हैं।

जोर्डन स्पीथ और जे जे स्पॉन दोनों ने नौ अंडर 63 का समान स्कोर बनाया। राफा काबरेरा बेलो सहित चार खिलाड़ियों ने आठ अंडर 64 का कार्ड बनाया।

लाहिड़ी वायरस से संक्रमित होने के कारण पिछले तीन सप्ताह नहीं खेल पाये थे। उन्होंने 10वें होल से शुरुआत की तथा 11वें होल में बर्डी बनायी। इसके बाद उन्होंने अगले 11 होल तक इवन पार का स्कोर बनाया।

उन्होंने चौथे होल में शॉट गंवाया और फिर अगले तीन होल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। लाहिड़ी ने हालांकि आठवें और नौवें होल में बर्डी बनायी और दो अंडर के साथ पहले दौर का अंत किया।

भाषा पंत

पंत