मैड्रिड ओपन : अलकाराज पहले दौर में उलटफेर का शिकार होने से बचे

मैड्रिड ओपन : अलकाराज पहले दौर में उलटफेर का शिकार होने से बचे

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 11:27 AM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 11:27 AM IST

मैड्रिड, 29 अप्रैल (एपी) गत चैम्पियन स्पेन के कार्लोस अलकाराज मैड्रिड ओपन के पहले दौर में फिनलैंड के 41वीं वरीयता प्राप्त एमिल रूसुवुओरी के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बाल बाल बचे ।

अगले महीने 20 वर्ष के होने जा रहे अलकाराज ने यह मुकाबला 2 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से जीता । अब उनका सामना ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा जिन्होंने ग्रेगोइर बारेरे को 6 . 0, 5 . 7, 6 . 3 से मात दी ।

पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने स्टान वावरिंका को 7 . 5, 6 . 4 से हराया ।

महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने आस्ट्रिया की जूलिया ग्राबेर को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।

एपी मोना

मोना