मनिका अगले दौर में , सुतिर्था और अर्चना टेटे राष्ट्रीय से बाहर

मनिका अगले दौर में , सुतिर्था और अर्चना टेटे राष्ट्रीय से बाहर

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

पंचकुला, 17 फरवरी (भाषा) स्टार टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में बुधवार को यहां अर्चना कामत पर 4-3 की जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

शीर्ष वरीय मनिका को 2-0 की बढ़त लेने के बाद अर्चना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी। मनिका ने यह मुकाबला 13-11, 11-9, 4-11, 5-11, 9-11, 11-8, 11-4 से जीता।

अंतिम चार में मनिका का मुकाबला सिरीजा अकुला से होगा जिन्होंने एक अन्य करीबी मुकाबले में प्रप्ति सेन को 4-3 से मात दी।

एक अन्य क्वार्टरफाइनल में रेलवे की तकेमी सरकार ने पूजा सहस्रबुद्धे को शिकस्त दी।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सुतिर्था मुखर्जी के सफर को रीथ रिशया ने खत्म किया। रीथ ने इसके बाद अंतिम आठ में कौशानी नाक को 4-2 से शिकस्त दी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता