पीएम मोदी ने विराट कोहली से पूछा- मैने सुना है कि आजकल टीम में ‘यो यो’ टेस्ट होता है?

पीएम मोदी ने विराट कोहली से पूछा- मैने सुना है कि आजकल टीम में 'यो यो' टेस्ट होता है?

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिटनेस पर बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से ‘यो यो टेस्ट’ के बारे में जानकारी ली और यह भी पूछा कि कप्तान को भी टेस्ट देना पड़ता है या छूट है ।

Read More: चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादले, डॉ पीके पात्रा की मेडिकल कॉलेज में हुई वापसी, देखिए पूरी सूची

मोदी ने अनिवार्य फिटनेस दिनचर्या के बारे में पूछा तो भारत के सबसे फिट क्रिकेटरों में शुमार कोहली ने बताया कि कैसे ‘यो यो टेस्ट ’ ने भारतीय क्रिकेटरों को उच्च स्तर पर फिटनेस हासिल करने में मदद की है ।

Read More: नोटिस के बाद और उग्र हुए NHM कर्मचारी, राजधानी में 104 और डोंगरगढ़ में 502 स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया इस्तीफा

प्रधानमंत्री मोदी ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर फिटनेस के प्रति जागरूक हस्तियों और विशेषज्ञों से बात कर रहे थे । मोदी ‘यो यो टेस्ट’ के बारे में जानना चाहते थे और उन्होंने कोहली से यह भी पूछा कि उन्हें भी इससे गुजरना पड़ता है या छूट है । मोदी ने कहा ,‘‘ मैने सुना है कि आजकल टीम में यो यो टेस्ट होता है , यह क्या है ।’’

Read More: उपचुनाव से पहले JCCJ को बड़ा झटका, जोगी परिवार के करीबी अजीत सिंह पेंद्रो और उनके पुत्र ने थामा कांग्रेस का हाथ

कोहली ने मुस्कुराकर जवाब दिया ,‘‘ फिटनेस के नजरिये से यह काफी अहम टेस्ट है । हम फिटनेस के वैश्विक स्तर की बात करें तो अभी दूसरी टीमों से हम पीछे हैं और हमें यह स्तर बेहतर करना है ।’’

Read More: कृषि सुधार बिल पर प्रेस कांन्फ्रेंस, पीएल पुनिया ने कहा बिना चर्चा के लाया गया बिल, मंत्री चौबे बोले धान ख़रीदी होगी प्रभावित

इस टेस्ट में खिलाड़ी को दो कोन के बीच लगातार भागना होता है जो 20 मीटर की दूरी पर रहते हैं । जब सॉफ्टवेयर पहली बीप देता है तो खिलाड़ी एक कोन से दूसरे कोन की तरफ भागता है । जब खिलाड़ी दूसरे कोन पर पहुंचता है तो दूसरी बीप सुनाई देती है । इस तरह समय दर्ज होता रहता है और आखिर में फिटनेस स्कोर के माध्यम से सॉफ्टवेयर बताता है कि खिलाड़ी फिट है या नहीं । दुनिया भर में फुटबॉल, हॉकी और अब क्रिकेट में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है । आस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में इसकी शुरूआत की और अब दुनिया भी लगभग सभी क्रिकेट टीमें इसका इस्तेमाल कर रहीं हैं ।

Read More: फीस बढ़ोतरी को लेकर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, स्कूल प्रबंधन को बुलानी पड़ी पुलिस