पेरिस, 21 नवंबर (एपी) किलियान एमबापे के अपने पूर्व क्लब के खिलाफ दो गोल भी फ्रेंच फुटबॉल लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिये काफी नहीं रहे जिसे 2-0 की बढ़त के बावजूद मोनाको से 3-2 से हार का मुंह देखना पड़ा।
एमबापे ने पहले हाफ में दो गोल कर पीएसजी के लिये गोल की संख्या 99 कर ली। वह तीन साल पहले मोनाको से काफी बड़ी राशि के करार में पीएसजी से जुड़े थे।
लेकिन मोनाको के लिये जर्मनी के फारवर्ड केविन वोलैंड ने ब्रेक के बाद दो गोल दाग दिये जबकि पूर्व स्पेनिश और बार्सिलोना के मिडफील्डर सेस्क फाब्रेगास ने 83वें मिनट में टीम के लिये पेनल्टी से विजयी गोल किया।
यह पीएसजी की सत्र की तीसरी हार थी, उसने पहले दो मैचों में मिली हार के बाद लगातार आठ जीत अपने नाम की थी।
मोनाको इस जीत से पीएसजी (24) से चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
शुक्रवार को अन्य मैच में रेनेस को बोरडेक्स से हार का सामना करना पड़ा।
एपी नमिता
नमिता