मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया

मुंबई सिटी एफसी ने चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 10:10 AM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 10:10 AM IST

मंजेरी, 20 अप्रैल (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने ग्रुप डी मैच के रोमांच से भरे अंतिम मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया लेकिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित करने के लिए उसका यह प्रयास पर्याप्त नहीं था।

बुधवार की रात को खेले गए इस मैच में मुंबई सिटी एफसी की तरफ से आयुष चिकारा ने गोल किया जो इस टीम के लिए उनका पहला गोल भी था। उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

लेकिन नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की चर्चिल ब्रदर्स पर 6-3 की जीत के कारण मुंबई सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया और उसकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

भाषा पंत

पंत