ओसाका और स्वियातेक मियामी महिला फाइनल में, रूड और अल्काराज के बीच होगा पुरूष वर्ग फाइनल

ओसाका और स्वियातेक मियामी महिला फाइनल में, रूड और अल्काराज के बीच होगा पुरूष वर्ग फाइनल

  •  
  • Publish Date - April 2, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मियामी गार्डन्स, दो अप्रैल (एपी) गैर वरीय नाओमी ओसाका मियामी ओपन महिला एकल फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी जबकि पुरूष वर्ग के फाइनल में कैस्पर रूड का सामना कार्लोस अल्काराज से होगा।

ओसाका एक साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला फाइनल खेलेंगी। ओसाका ने फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के बाद कहा, ‘‘काफी लोग कह रहे हैं कि तुम वापस आ गयी हो। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं छोड़कर गयी थी। मैं ऐसी ही खिलाड़ी रही हूं, बस मैं मैच नहीं खेल रही थी। ’’

एशले बार्टी के 2019 में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने से पहले ओसाका पहले नंबर पर थी। बार्टी तब से नंबर एक स्थान पर बनी हुई थीं लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते संन्यास लेने का फैसला किया। इससे स्वियातेक सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जायेंगी।

छठे वरीय रूड ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में फ्रांसिस्को सेरूंडोलो को 6-4, 6-1 से हराकर रविवार को होने वाले पुरूष वर्ग के फाइनल में जगह बनायी जिसमें वह 14वें नंबर के अल्काराज के सामने होंगे।

अल्काराज ने सेमीफाइनल में आठवें वरीय हबर्ट हुरकाज को 7-6 7-6 से शिकस्त दी।

एपी नमिता

नमिता